सामुदायिक शौचालय के सेप्टिक टैंक को तोड़कर, अवैध कब्जा निर्माण प्रगति में, मामला खमतरा पंचायत
जिला कटनी.जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खमतरा में, शासन की मंशा के अनुसार सामुदायिक शौचालय सेप्टिक टैंक का निर्माण कार्य, पंचायत एजेन्सी द्वारा कराया गया है, किन्तु ओमप्रकाश शर्मा ने अवैध कब्जा कर, शासकीय बने सेप्टिक टैंक को तोड़कर, स्वयं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच काशीराम कुशवाहा ने बताया की, सामुदायिक स्वच्छता परिसर टैंक का निर्माण कार्य, शासकीय भूमि का सीमांकन करवाकर कराया गया है। निर्माण कार्य होने के बाद ओमप्रकाश शर्मा ने, सामुदायिक स्वच्छता परिसर के टैंक को तोड़कर, स्वयं का मकान निर्माण करवाया जा रहा है. जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा,कटनी कलेक्टर की जनसुनवाई में की गई है. यह उक्त भूमि बस स्टैंड बाजार परिसर मेन रोड से लगी हुई है। ख़ास बात यह है कि, ग्राम पंचायत ने लगातार अवैध निर्माण कब्जा की शिकायत की जा रही है, किन्तु अवैध कब्जा निर्माण गुंडागर्दी से हो रहा है। शिकायत के बाद ढीमरखेड़ा तहसीलदार ने, अवैध निर्माण को रोकने के लिए, स्थगन आदेश जारी भी किया गया है. लेकिन ओमप्रकाश शर्मा पंचायत देवरी मारवाड़ी निवासी खमतरा पंचायत के, मैन रोड बाजार परिसर की भूमि में नियम कानून को दरकिनार करके, मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।