किसान के बेटे ने भरतकूप में किया धुआंधार प्रचार, जय जय अखिलेश के गूंजे नारे-आँचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
4 Min Read
maxresdefault 211

चित्रकूट।विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों अनिल प्रधान के द्वारा घर घर पहुंच अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। जिसमें सपा प्रत्याशी अनिल प्रधान आज भरतकूप क्षेत्र में घर-घर पहुंच लोगों से मुलाकात करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की अनिल प्रधान के द्वारा कहा गया कि मैं किसान का बेटा हूं और लगातार आप देखे होंगे कि इसके पहले भी जब मैं चुनावी मैदान में नहीं था तो भी सभी के दुख दर्द और मुसीबतों में खड़ा रहता था मैं उन प्रत्याशियों में नहीं हूं कि चुनाव जीतने के समय बड़े-बड़े दावे करें और फिर जनता को देखकर अपने चेहरे पर अखबार लगाकर जनता जनार्दन से मुंह छुपाने का कार्य करूं। मैं पाठक क्षेत्र के एक गरीब किसान परिवार में जन्म लिया हूं और गरीबी को बड़े अच्छे से समझता हूं। यदि मैं आप सभी के आशीर्वाद से चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र का सपा प्रत्याशी आपके आशीर्वाद रूपी मतदान से जीतकर आप लोगों के बीच आता हूं तो अभी तो मैं बहुत से ऐसे साथी हैं जिनसे नहीं मिल सका लेकिन भरोसा दिलाता हूं कि मेरे द्वारा जीतने के बाद आपके घर घर पहुंचकर पुनः आप से आशीर्वाद लेने आऊंगा मैं आप सभी के बीच का एक सदस्य हूं और आप ही लोगों के भरोसे पर चित्रकूट विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं।
वर्तमान विधायक पर सपा प्रत्याशी ने साधा निशाना- सपा प्रत्याशी जो युवाओं के दिल में राज कर रहा है वह आज भरतकूप में अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए जहां घर-घर पहुंच लोगों से आशीर्वाद लिया तो वही वर्तमान भाजपा विधायक चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय पर निशाना साधते हुए कहा कि चित्रकूट विधानसभा की दुर्भाग्य है कि वर्तमान विधायक जो पीडब्ल्यूडी मंत्री रह चुके हैं उनके पीडब्ल्यूडी मंत्री होने के बाद भी हमारे क्षेत्र की सड़कें टूटी फूटी पड़ी हैं आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जीतने के बाद 5 वर्ष तक तो विधायक जी का गांव और ग्रामीण क्षेत्र की गलियां चेहरा देखने के लिए तरसती रही लेकिन जैसे पुनः है भाजपा ने अपना प्रत्याशी चित्रकूट विधानसभा से बनाया तो फिर गरीब जनता और गांव के गलियों की याद विधायक जी को सताने लगी अनिल प्रधान ने निशाना साधते हुए यह भी कह डाला कि चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के हमारे ऐसे विधायक थे कि जो जनता को देखकर अपने चेहरे पर नकाब के रूप में अखबार लगाकर गाड़ी में बैठ जाया करते थे ताकि जनता कहीं उनसे यह सवाल न कर दें कि विधायक जी हमारे क्षेत्र का विकास कब होगा। वर्तमान विधायक के कार्यशैली को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी भी देखने को मिल रही है जिन नाराजगी का सामना भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंच रहे भाजपा के लोगों को करना पड़ रहा है। अब गांव गांव की गली गली से लेकर शहर के कोने-कोने तक बस एक ही नाम सुनने को मिल रहा है कि अब हमारे विधानसभा का विधायक होगा तो अनिल प्रधान ही होगा क्योंकि हमें क्षेत्र की जनता का सेवक चाहिए ना कि तानाशाह शासक। सभी जगह सपा प्रत्याशी अनिल प्रधान को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिसको अनिल प्रधान अपना आशीर्वाद समझकर लोगों से घर-घर पहुंच मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

 

Share This Article
Leave a Comment