अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के साथ आंचलिक समाचार के स्टेट हेड मनीष गर्ग ने भी सहयोग किया
जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान अंतर्गत ग्राम पंचायत करही कला अंतर्गत उदका निवासी श्री प्रसून द्विवेदी के घर मे आग लगने से घर की गृहस्थी व बेटी सारिका के विवाह का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। उक्ताशय की जानकारी जैसे ही जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक तिवारी को हुई वैसे ही जनपद पंचायत का पूरा अमला, सचिव,ग्राम रोजगार सहायक,पीसीओ,एडीओ,प्रधान को लेकर पीड़ित परिवार के घर पहुच गए,,,,पीड़ित द्विवेदी परिवार की मदद हेतु 31000 रुपये की सहयोग राशि सौपी व पीड़ित परिवार को आगे भी किसी भी आवश्यकता की पूर्ति हेतु आश्वासन दिया।।
सहयोग करने वाले साथियों में जनपद सीईओ अशोक तिवारी,खंड पंचायत अधिकारी श्री महेश शर्मा,सहायक यंत्री आर एस गौतम,पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री पुरुषोत्तम पाठक,एडीओ श्री के के शर्मा ,उपयंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह,गोलाहटा प्रधान श्री विष्णु मिश्र,पंचायत सचिव परिवार से श्री पुष्पेन्द्र गुप्ता,विनोद तिवारी,राजेश सिंह,सुखेंद्र सिंह,कमलेश सिंह, चंद्रकांत पांडेय,देवेंद्र सिंह,राजेश त्रिपाठी,अनिल शर्मा,मीरा सिंह,ग्राम रोजगार सहायक परिवार से श्री समीप सिंह,रजनीश साकेत,शैलेंद्र सिंह,नागेंद्र सिंह,रामकृष्ण शुक्ला,बालमीक सिंह,पुष्पराज साकेत आदि साथी उपस्थित रहे।।