परिणय बंधन के अवसर पर महिला सशक्तिकरण की अनूठी प्रदर्शनी-आंचलिक ख़बरें-नूर मोहम्मद शेख

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 170

देवास,हाटपिपलिया

परिणय बंधन के उत्सव में महिला सशक्तिकरण को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनी लगाकर नव युगल दंपत्ति बंटी गरोठिया एवं सौ कां सपना गरोठिया ने इतिहास रचा है।
उक्त बात हाटपिपलिया के सिद्धिविनायक गार्डन में परिणय उत्सव के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को समर्पित प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी ने कहीं

चौधरी ने कहा कि विवाह समारोह में महिला सशक्तिकरण को प्रतिपादित करने वाली प्रदर्शनी सच्चे अर्थों में एक अनुकरणीय और प्रेरक कार्य है और इस प्रदर्शनी के माध्यम से नव दंपत्ति और उनके परिवार जनों ने समाज को एक नई दिशा दी है

इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री अशोक कप्तान
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री राजवीर सिंह बघेल, पार्षद हारुन मंसूरी
समाजसेवी श्री बंसी तवर
पिंटू जमोडिया भाजपा नेता दीपक माली, समाजसेवी ओम जी अंडेरिया आदि ने अपने विचार व्यक्ति किए

प्रदर्शनी संबंधित आयोजन के सूत्रधार पत्रकार शाकिर मंसूरी थे रहे महिला सशक्तिकरण के संबंध में लगाई गई प्रदर्शनी में सावित्रीबाई फुले, ज्योतिबा फुले ,रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई ,दुर्गा भाभी, मदर टेरेसा ,कल्पना चावला
अहिल्याबाई होलकर, आदि के सुविचार अंकित करते हुए विशाल प्रदर्शनी शादी स्थल पर पंडाल के रूप में लगाई गई थी इस प्रदर्शनी का अवलोकन हजारों लोगों ने किया और वर-वधू को विशेष रुप से बधाई और मंगल कामनाएं दी पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन वर्मा ने कहा कि श्री बंटी गरोठिया युवाओं के लिए अनुकरणीय आदर्श है जिन्होंने अपने विवाह उत्सव में महिला सशक्तिकरण पर प्रदर्शनी लगाकर प्रेरणास्पद कार्य किया है जो अप्रतिम अद्भुत और अविस्मरणीय है

Share This Article
Leave a Comment