लूट एवं वाहन चोर गिरोह के 05 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त मे-आँचलिक ख़बरें-अयान कुरैशी

News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 09 at 12.48.56 PM

 

✓आरोपी स्विगी, उबेर, जोमाटो, अमेजन, फ्लिफकार्ट आदि आँनलाईन कम्पनियों में डिलिवरी बाँय का काम करके सुनसान घरों को बनाते थे निशाना।

✓आरोपियों के कब्जे से 03 दो पहिया वाहन, सोने व चांदी के आभूषण व 10,000/- नगद (कुल मसरूका कीमत करीब 4 लाख) का जप्त।

✓आरोपियो द्वारा थाना लसुडिया में लूट , थाना हीरानगर एवं थाना बाणगंगा में वाहन चोरी की घटना को दिया था अंजाम ।

✓आरोपीयों के विरूद्ध पहले से पंजीबद्ध है मारपीट एवं चोरी के अपराध।

इंदौर- दिनांक 08 जनवरी 2022-श्रीमान पुलिस आयुक्त इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में हो रही संपत्ति संबंधी वारदातों, वाहन चोरी तथा लूट संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री मनीष कपूरिया के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा) श्री गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में संपत्ति संबंधी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपिगणों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को निर्देशित किया गया ।WhatsApp Image 2022 01 09 at 12.48.58 PM

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना लसुडिया क्षेत्र में लूट करने की नियत से कुछ व्यक्ति घुम रहे हैं जिस पर क्राईम ब्रांच टीम व थाना लसुडिया की टीम नें संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकडा व आरोपी का नाम पूछते बताया आरोपियों 1. कमलेश सांवरिया उर्फ कम्मू पिता किशोर सांवरिया उम्र 29 वर्ष नि. 100/1 महेश यादव नगर इंदौर 2.भारत उर्फ सोनू पिता तेजराम कुशवाह उम्र 27 वर्ष नि 93/12 नंदा नगर परदेशीपुरा इंदौर स्थाई पता- बाजार मोहल्ला ग्राम डोलरिया थाना डोलरिया जिला नर्मदापुरम् 3.प्रमोद कुशवाह उर्फ पम्मू पिता स्वं. श्री कृष्ण कुशवाह उम्र 32 वर्ष नि गली न. 17 मयूर नगर यादव जी का मकान इंदौर स्थाई पता सिवनी मालवा थाना सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम् 4.भूपेन्द्रसिंह उर्फ पिन्टू पिता निर्भयसिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष नि. सांई सुमन नगर बाणगंगा इंदौर 5. फारुख खान पिता रईस खान उम्र 31 वर्ष नि 10/1 हीना पैलेस कालोनी खजराना इंदौर स्थाई पता- ग्राम रावगढ थाना बरौठा जिला देवास को पकडा ।WhatsApp Image 2022 01 09 at 12.48.57 PM

क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा पूछताछ की गई तो आरोपी गुमराह करने लगा , जिससे टीम के द्वारा हिकमत अमली व टेक्नीकल रुप से पुछताछ करने पर आरोपीगण टूट गए और आरोपियों ने बताया की वह स्विगी, उबेर, जोमाटो, अमेजन, फ्लिफकार्ट आँनलाईन कम्पनियों में डिलिवरी बाँय का काम करके सुनसान घरों में लूट व वाहन चोरी करना कबूला। साथ ही थाना बाणगंगा के अपराध क्रमांक 11/2022 धारा 379 भादवि में 01 हीरो स्पलेन्डर मोटर साईकल चोरी करना कबूल किया एवं थाना लसुडिया के अपराध क्रमांक 30/2022 धारा 454, 382 भादवि में फरियादिया संजी विश्वकर्मा पति किस्सू विश्वकर्मा नि 43- ए सिंगापुर ग्रीन न्यू प्रीमियम कालोनी इंदौर के घर में घुसकर, पिस्टल दिखाकर दिनदहाडे लूट की घटना घटित की जिसमें आरोपियों द्वारा एक जोड चांदी की पायजेब, दो जोड चांदी की पायल, एक जोड कान के सोने की झुमकी, एक सोने की अंगूठी, एक सोने के मंगलसूत्र, बिछिया की डब्बी जिसमें चांदी के कई बिछिया के जोड, एक चांदी का कमर का करधोना, दो घडी टाईटन एवं 10,000/- रुपये नगद लूटे गये थे कबूला साथ ही थाना हीरानगर के अपराध क्रमांक 841/2021 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स की चोरी करना स्वीकार किया है जिसकी तस्दीक कर जानकारी प्राप्त की जा रही है।WhatsApp Image 2022 01 09 at 12.49.01 PM

पाचों आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल सहित 03 दो पहिया वाहन एवं थाना लसुडीया के अपराध मे लूटे सोने व चांदी के आभूषण व 10,000/- नगद (कुल मसरूका किमत करीब 4 लाख) का जप्त कर अग्रिम कार्यवाही थाना लसूडिया के द्वारा आरोपियों से शहर की अन्य चोरियों के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

Share This Article
Leave a Comment