आर्केस्ट्रा और तेज गानों के शोर से छात्र परेशान-आँचलिक ख़बरें-बृजेन्द्र द्विवेदी

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 5

महोबा के कीरत सागर में हो रही वोटिंग और आए दिन दिन हो रहे आर्केस्ट्रा से परेशान होकर कीरत सागर में पढ़ने वाले बड़ी तादाद में छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी के आवास पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया है और वोटिंग को बंद कराये जाने व हो रहे शोर-शराबे से निजात दिलाये जाने की मांग की है। कीरत सागर में आए दिन आर्केस्ट्रा और तेज आवाज में बजते फिल्मी गानों के चलते यहां पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई पर व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है।

 

दरअसल आपको बता दें कि नगर पालिका द्वारा पुरातत्व विभाग के दायरे में आने वाले कीरत सागर में ठेका देकर वोटिंग,स्ट्रीमर चलवाये जा रहे है साथ ही यहां रोजाना तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाय और गाए जा रहे हैं। जबकि इसी कीरत सागर में कंपटीशन की तैयारी करने वाले बड़ी संख्या में छात्र यहां रोजाना पढ़ाई करते है। महोबा मुख्यालय ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के तमाम छात्र यहां एकांत में कई वर्षों से पढ़ाई करते चले आ रहे हैं, लेकिन अब उनकी शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। इसी बात से आक्रोशित व नाराज छात्र इकट्ठा होकर जिलाधिकारी की चौखट पर जा पहुंचे। जिला अधिकारी के आवास में बड़ी संख्या पहुंचे छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया और गेट पर बैठकर नारेबाजी करते हुए पालिका के द्वारा ठेकेदारी पर संचालित वोटिंग और वहां संचालित कैंटीन बज रहे संगीत को पूर्णतया बंद कराए जाने की मांग की गई है। छात्रों का कहना है वर्षों से इसी एकांत स्थान पर कॉम्पटीशन की तैयारी करने वाले छात्र पढ़ते चले आ रहे है। इसी स्थान से पढ़कर तमाम गरीब परिवार की बच्चे सरकारी नौकरी तक पहुंचे हैं, लेकिन अब उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए लिखित तौर पर प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को देकर कीरत सागर में संचालित वोटिंग, कैंटीन और बज रहे फिल्मी गानों को पूर्णता बंद कराए जाने की मांग की गई। इस पर जिलाधिकारी ने छात्रों को हर मदद का आश्वासन दिया है।

Share This Article
Leave a Comment