बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 106

’बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जिलाधीश महोदय सोमेश मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्षय में, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में, कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता, जिले के जिलाधीश महोदय सोमेश मिश्रा व, श्रीमती डॉ रुद्रीका मिश्रा द्वारा की गई। श्रीमती मिश्रा ने, उक्त कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की, और सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने का मूल मंत्र दिया, जिलाधीश महोदय ने, सभी बैंक सखियों को आईआईबीएफ परीक्षा सफलतापूर्वक करने पर, बधाई दी, और कहा कि, बैंकिंग जीवन का अभिन्न अंग है, बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, इसी प्रकार सामाजिक कार्य करता रहे, जिससे गरीब व वंचित लोगों को स्वरोजगार का अवसर प्राप्त हो. इसी के साथ उन्होंने बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के, सभी कर्मचारियों की प्रशंसा की. कार्यक्रम में एनआरएलएम जिला परियोजना प्रबंधक देवेंद्र श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार ने, सभी सफल बैंक सखियों को बैंक से जुडने एवं, सभी प्रतिभागियों को ऋण सुविधा प्राप्त करने की जानकारी दी। इन सभी सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति में, कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में भारत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट, 1जीपी 1बीसी के तहत, 140 महिला प्रशिक्षणार्थियों के सफल प्रशिक्षण के पश्चात, सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. इसके अलावा, कार्यक्रम के पश्चात जिलाधीश महोदय द्वारा, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण की शुरुआत भी की गई, और प्रशिक्षण प्राप्त करने आए, प्रतिभागियों से बातचीत की. उक्त कार्यक्रम का संचालन, संस्था के निदेशक सुमित पाटनी द्वारा किया गया। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के सभी कर्मचारी, इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 100 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया।

Share This Article
Leave a Comment