सरपंच,सचिव का शासकीय जर्जर भवन की सामग्री में कब्जा-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 88

जिला कटनी.जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में बने शासकीय भवन छतिग्रसत हो गया था। सरपंच सचिव द्वारा जर्जर भवन में लगी सामग्री की निलामी नहीं की गई है। ग्राम पंचायत के श्रीकांत पटेल,रामचरण, बकुल,सुनील अन्य लोगों ने सरपंच, सचिव के खिलाफ आरोप लगाते हुए जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक लिखित शिकायत देकर अवगत कराया गया है कि ग्राम पंचायत ढीमरखेड़ा में पदस्थ सरपंच सचिव द्वारा शासकीय भूमि में बने सरकारी भवन की नीलामी किए बिना भवन में लगी सारी सामग्री निकलवा कर स्वयं की गाड़ी में लोड करवा कर अपने कब्जे में किया एवं स्वयं के घर ले गए। खास बात यह है कि ग्राम पंचायत के नागरिकों का कहना कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाय व शासकीय भवन की शासन के नियमानुसार निलामी कर राशि पंचायत कोश में जमा की जाये।

Share This Article
Leave a Comment