जिला कांग्रेस अध्यक्ष
दांगी बगदा ने आज अपर कलेक्टर रूपेश उपाधयाय को महामहिम राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल को सम्बोधीत तिगरा – खिरिया के राघवेंद्र वंशकार के सम्बंध में ज्ञापन सौपा। राघवेंद्र वंशकार की मृत्यु हो गई थी । पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी । माता पिता गए थाने से भगा दिया था। उसके बाद वो मृत मिला । 13 दिन से मृतक का परिवार पुरानी कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठा है कोई सुनवाई नही हो रही। जिला अध्यक्ष अशोक दांगी ने दोषियों के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप गुर्जर,कांग्रेस बूथ प्रबन्धन समिति के जिला अध्यक्ष रामदास उत्साही, जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव,जिला महामंत्री कृष्ण कुमार (रिंकू) यादव,जिला सचिव रामवीर दांगी आदि लोग मौजूद रहे।