फ्रंट लाईन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों ने लगवाया बुस्टर डोज
नरवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवम जनपद पंचायत परिसर में 60 साल से अधिक उम्र और फ्रंट लाईन वर्करों को बुस्टर डोज शुरू हो गए है।विगत दिवस जनपद पंचायत परिसर में लगभग 30 अधकारियों एवम कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रिकॉशन डोज हॉस्पिटल की टीम द्वारा लगाए गए। तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने सबसे पहले बुस्टर डोज लगवाएं है।
फ्रंट लाईन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे लोग जिन्होंने कोरोना की दोनो वैक्सीन लगा ली है। उन्हें अब प्रशासन द्वारा बुस्टर डोज लगाए जा रहे है। बीएमओ आर आर माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण की तीसरी लहर शुरू होने से पहले 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को बुस्टर डोज लगवाना चाहिए। ताकि वह कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ एन. के. पाठक, बीएमओ आर आर माथुर, परियोजना अधिकारी रविरमन पराशर, गिर्द विकास युवा मंडल के संचालक गजेन्द्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।