ग्वालियर , केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया सेंटर फॉर एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रनयोरशिप के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय परिसर में लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है इस सेंटर का निर्माण। सेंटर का निरीक्षण भी किया केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर स्टार्टअप हॉल सहित अन्य रुमो कॉन्फ्रेंस हॉल को भी देखा साथ सीएआईई की वेबसाइट को भी लॉन्च किया।
उदघाटन अवसर पर नाबार्ड के चेयरमैन डॉ. जी. आर. चिन्तला मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहभी मौजूद हैं।