विधायक कप क्रिकेट मैच के समापन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, एंव खजुराहो सांसद बी.डी.शर्मा , और पन्ना विधायक ब्रजेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे पन्ना के नजरबाग स्टेडियम .।
1.पन्ना में चल रहे विधायक कप टूर्नामेंट का हुआ समापन।
2.समापन में शामिल हुये भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद बीड़ी शर्मा।
3.पन्ना कि B क्रिकेट टीम ने धरमपुर को हराकर जीता फाइनल मेच ।
4.खिलाड़ियों को सांसद और खनिज मंत्री ने प्रदान की ट्रॉफी , और पुरूषकार
जिले के ऐतिहासिक नजर बाग स्टेडियम स्टेट टाइम से हर तरह के खेलकूद होते रहे ।मुख्त: यह फुटबॉल, और क्रिकेट का खेल मैदान है । वैसे ऐथलेटिक्स खेल भी होते है । और सबसे महत्वपूण इस खेल मैदान में फुटबॉल कि मोहन बगान,काश्मीर, मुम्बई, कलकत्ता, दिल्ली, हैदराबाद, गुजरात, कि नामीगिरामी टीम खेल चुकी हैं । सभी खिलाड़ियों की जुबान पर यही रहा कि पन्ना का ऐसा खेल मैदान हमे कही नीही मिला । यहाँ हरियाली बारह महीने रैहती है । पन्ना जिला मुख्यालय मे चल रहे विधायक कप का आज समापन हुआ। इस उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद बीड़ी शर्मा औऱ म.प्र. शासन के केबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हुए।विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का खिताब पन्ना बी टीम ने 74 रन से जीता, जबकि धरमपुर की टीम उप विजेता रही।
अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 51 हजार रूपये और उप विजेता टीम को 25 हजार रूपये की ईनामी राशि और ट्राफी वितरित की गई। टूर्नामेंट में शामिल प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए गए। बतादें कि सांसद बीड़ी शर्मा ने नजरबाग खेल मैदान में बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी की। उन्होंने कहा कि नजरबाग खेल मैदान का नाम महाराजा छत्रसाल के नाम पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया योजना के तहत खेल प्रतिभाओं को उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन का अवसर उपलब्ध करवाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सुविधाएं प्रदान कर खिलाड़ियों को हुनर निखारने का अवसर दिया है। प्रतिभा के बावजूद अवसर नहीं मिलने के कारण ऐसे अनेकों खिलाड़ी इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर तलाश सकते हैं।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद बीड़ी शर्मा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं प्रतिभा तराशने और उचित अवसर प्रदान करने का बेहतर माध्यम हैं। विधायक कप के माध्यम से सुविधाओं से वंचित और ग्रामीण पृष्ठभूमि के खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने और भविष्य बनाने का मौका मिल सकेगा। जिला मुख्यालय पर सभी तरह के खेलों कि सुविधाओं का जल्द ही विकास होगा।