बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित गांव रायपुर मजरा के निकट आज गुरुवार को इंडियन ऑयल के अधिकृत पेट्रोल पंप चौधरी फ्यूल प्वांइट का उद्घाटन प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने फीता काटकर किया। इससे पहले यहां पंडित आशीष वशिष्ठ ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी कराएं। पंप संचालक हर्षित वार्ष्णेय ने बताया कि आज उद्घाटन के अवसर पर पहले 21 ग्राहकों को उपहार भी भेंट किए। उन्होने बताया कि हाइवे पर इंडियन ऑयल कंपनी पेट्रोल पंप खुलने से इस क्षेत्र के दर्जनों गांव के अलावा हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होने कहा कि पंप में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा। पूरी पारदर्शिता के साथ ग्राहकों को ईंधन उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, बिल्सी पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय, सुधीर श्रीवास्तव, आशीष शाक्य, अंकित मौर्य, कृष्णवीर सिंह, विश्वजीत गुप्ता, प्रफुल्ल वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, उमेश चंद्र, नरेश चंद्र, ब्रजेश बाबू, वैभव वार्ष्णेय, उदित वार्ष्णेय, विजय वार्ष्णेय, हरीश बाबू आदि मौजूद थे।