लोकतंत्र के उत्सव में आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है निर्भिक होकर मतदान कराए – कलेक्टर
झाबुआ,17 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा दिनांक 16 जून, को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे एवं मतदान दलों से रूबरू चर्चा की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। पेटलावद में 88 मतदान दल के 350 अधिकारी, कर्मचारी 08 कक्षों में उपस्थित थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा सभी कक्षों में पहुंचे एवं मतदान दलों के प्रशिक्षण में कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर मतदान केन्द्र पर बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। आप स्वयं जब मतदान केन्द्र पर उपस्थित हो तो आसपास के क्षेत्र का जायजा भी ले। मतदान स्थल पर पर्याप्त मात्रा में कानून व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार के भय और भ्रांति में नहीं रहे। हम आपके साथ है। लोकतंत्र के इस उत्सव में आपको एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। जिसका निर्वहन निर्भिकता एवं निष्पक्षता से करें। मतदान केन्द्र पर ही परिणाम की घोषणा हो यह सबसे महत्वपूर्ण है। मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो उसकी समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन आपकी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक दस्तावेज का बारिकी से अध्ययन करें। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं ब्लाक स्तर के मास्टर ट्रेनर के द्वारा जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उसका पालन सुनिश्चित करें।
मिश्रा ने यहां पर स्ट्रांग रूम की व्यवस्था का भी जायजा लिया।
मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ रविन्द्रसिंह, लोकेन्द्र सिंह चौहान, हरिश कुण्डल, संतोष कुमार तिवारी एवं अजय कुशवाह के द्वारा प्रदान किया गया।
पेटलावद में प्रशिक्षण स्थल पर मास्टर ट्रेनर गोपाल काग, मुकेश सुर्यवंशी, मुकेश पाटीदार, डॉ. ब्रहम्प्रकाश डॉ. कातू डामोर, मनमोहन दुर्गेश्वर, रमेश चौरसिया, खुजेमाअली, अमृत लाल परमार, दिनेश पाटीदार, नितिन परमार, अबरार खान, हिरजी निनामा, रमेश परमार, जगदीश मण्डलोई, मनीष पंवार, कैलाश मेडा, राकेश पटलिया के द्वारा प्रदान किया गया।
जिला स्तरीय नोडल अधिकारी निर्वाचन सुनिल राणा, अधीक्षक भू-अभिलेख, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा के द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, तहसीलदार जगदीश वर्मा, नोडल अधिकारी कम्युनिकेशन गौरीशंकर त्रिवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद अमित व्यास, प्राचार्य अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।