वफ़ादारी और अदाकारी में फर्क है?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

मोदी सरकार ने न तो देश से वफ़ादारी निभाई, न ही जनता से। यह बात राजा भैया पटेल ने महंगाई के बारे में बोला
अगर आपको लग रहा है कि महंगाई आगे चल कर कम हो जाएगी, तो आप ग़लतफहमी में हैं। आने वाले दिनों में मोदी सरकार के नए प्रहार के लिए तैयार हो जाइए।
आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50% का इज़ाफ़ा किया है जो अब बढ़कर 4.90% हो गया है। आरबीआई के अनुसार 2022-23 में महंगाई और ज़्यादा बढ़ने वाली है, वहीं 6.7% रहेगा रिटेल इनफ्लेशन।
सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने आम जनता पर महंगाई का ऐसा बोझ डाला है कि अब लोगों के बर्दाश्त से बाहर हो रहा है। होम, ऑटो, पर्सनल लोन और EMI’s महंगी होंगी।
मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि मध्यमवर्गीय और नौकरीपेशा लोग कहां जाएं और अपना परिवार कैसे पालें? अभी महंगाई और कितनी आगे जाती है यह अभी पता नहीं अमेरिका में 40 साल पहले की महंगाई अब जनता को रुला देगी
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और अखिल भारतीय सरदार वल्लभभाई पटेल कांग्रेस कमेटी से जुड़ने के लिए क्लिक करें

Share This Article
Leave a Comment