कटनी के समस्त ब्राह्मण समाज ने पुलिस अधीक्षक कटनी को संबोधित ज्ञापन डीएसपी को सौंपा।
जिला कटनी – ज्ञापन में जिला ब्राह्मण समाज कटनी, चाणक्य ब्राह्मण महासभा कटनी, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद कटनी, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कटनी, परशुराम ब्राह्मण समाज कटनी एवं अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा कटनी ने घटना के बाद से पुलिस द्वारा दोषियों पर कार्रवाई न किए जाने को लेकर रोष व्यक्त किया है। इस संबंध में पीड़ित चित्रा शर्मा ने बताया कि 3 जनवरी को वह जब भोपाल प्रवास में थी, उसी दिन उनका भाई घर से लगभग 300 मीटर दूर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का निर्माण करवा रहा था।
इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे। चित्रा शर्मा ने बताया कि मेरे परिवारिक सदस्य जान बचाने दौड़कर घर की ओर भागे।
भीड़ को आता देख उनकी बहू ने घर का शटर गिराने का प्रयास किया लेकिन भीड़ ने शटर उठाकर घर के भीतर प्रवेश कर लिया।
चित्रा शर्मा ने आगे बताया कि श्याम वाधवानी, प्रकाश आहुजा, बब्बल, जय असरानीऔर अन्य लोगों ने घर में मौजूद महिलाओं से मारपीट कर गाली गलौज, अभद्रता और तोड़फोड़ की।
प्रकाश आहूजा ,श्याम वाधवानी का कहना था कि हम अपने इस क्षेत्र में किसी अन्य लोगों को नहीं रहने देंगे।
चित्रा शर्मा ने आरोप लगाया कि उनके घर के सामने खाली पड़ा मैदान ब्राह्मण महिला स्वर्गीय श्रीमती नारायणी देवी ने गौशाला समिति को दान दिया था।
इसी मैदान पर अब समदड़िया द्वारा मॉल का निर्माण किया जाना है।
मैदान में जब बाउंड्री उठ रही थी तब इस भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने कभी कोई आपत्ति नहीं उठाई।
चित्रा शर्मा का कहना है कि जब मैदान में उठ रही बाउंड्री का विरोध नहीं किया गया तो उसके पीछे बन रहे मकान का विरोध वे लोग कैसे कर सकते हैं, जिनका इस जमीन से कोई लेना-देना ही नहीं है।
ज्ञापन में महिलाओं के साथ मारपीट,गाली-गलौज,घर पर तोड़फोड़ जैसे घिनौने ,अपराधिक कृत्य करने की निंदा करते हुए भू माफिया तत्वों के ऊपर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
डीएसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किए जाने की बात कही है।
इस मौके पर ब्राह्मण समाज से रमाकांत पप्पू दीक्षित, राजू शर्मा राकेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

