बहेड़ी में भड़काऊ पोस्ट करने वालो पर आईटी एक्ट के तहत तीन लोगों रिपोर्ट हुई दर्ज-आँचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 21 at 9.52.39 AM

 

यूपी में बरेली के बहेड़ी में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस वीडियो और फोटो के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है। दबंगों ने कहीं रंग डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कहीं हमलावरों ने होली खेलकर घर लौट रहे लोगों के साथ मारपीट की। कुछ खुराफाती सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।WhatsApp Image 2022 03 21 at 9.52.16 AM

होली के दिन जुलूस में जा रहे लोगों ने धार्मिक स्थल और वहां के मुतावल्ली पर रंग डालकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया था। इसके बाद मुतावल्ली पक्ष में जुटे लोगों ने नैनीताल मार्ग पर बैठकर जाम लगाया था। जाम के दौरान उधर से गुजरने वाले राहगीरों के साथ मारपीट की गई थी। इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। बहेड़ी में हुए बवाल के बाद दोनों पक्षों के 200 से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। इसमें कुछ लोगों काे नामजद किया गया था, जो अपने घरों से फरार हैं। पुलिस घटना के दौरान बनाए गए वीडियो और फोटो से आरोपियों की पहचान कर रही है।

उधर, नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस खुराफातियों पर नजर रख रही है। कुछ लोग सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए भड़काऊ बयान वाली पोस्ट डाल रहे है। पुलिस ने ऐसे तीन आरोपियों नदीम, एजाज तथा जीशान अंसारी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

एस एस पी बरेली रोहित सिंह सजवाण ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस वीडियो के माध्यम से खुराफातियों की पहचान कर रही है। इस मामले में जल्द ही खुराफातियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment