मौत के मामले में परिजनों ने लगाया जाम-आँचलिक ख़बरें-अवधेश कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
hqdefault 11

हमीरपुर जिले में 5 महीने पहले युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में आक्रोशित परिजनों ने बैनर लगाकर रोड जाम कर दिया मौत से आक्रोशित परिजन रोड जाम के दौरान निकलने वाले वाहनों पर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ शुरू कर दी, मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के डंडे छीन कर मामले को शांत कराया, आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा युवक की मौत पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है,

यूपी के हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई तिराहे में काशीराम कॉलोनी में रहने वाले युवक की मौत के मामले में परिजनों ने सड़क पर बैनर लगाकर जाम लगा दिया, 5 माह पूर्व जुलाई में युवक की मौत हुई थी परिजनों का कहना है कि उसे जहर देकर मारा गया, 5 माह बीत जाने के बाद भी युवक की मौत के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है, नही ही मामले में अभियुक्त पकड़ा गया है, और युवक की हत्या का कोई पता न चलने पर परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ जाम लगाकर उपद्रव शुरू कर दिया,जिस पर पुलिस ने मामले को शांत करा समझा बुझा परिजनों से जाम खुलवा दिया, इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई

 

Share This Article
Leave a Comment