आने वाले त्योहारों में शांति व्यवस्था कायम रहे इस लिए पुलिस प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला
जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर, झाबुआ शहर में एस डी एम एल एन गर्ग, एसडीओपी सोनू डावर और, थाना प्रभारी संजय रावत के नेतृत्व में झाबुआ नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया, आगामी दिनों मैं त्यौहार को देखते हुए, शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे. किसी प्रकार की अशांति या अनहोनी ना हो, इसलिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। सभी शांति व्यवस्था बनाए रखें, कहीं भी कोई अशांति फैलाता हैं तो, तुरंत पुलिस को सूचना करें। सभी मिलजुल कर अपने तैयार मनाएं, और झाबुआ शहर और जिले का सौहार्द बनाए रखें ।