अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 131

अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को पताका व माला पहनाकर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चंद्रपाल खड़ग बंशी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां हसनपुर विधानसभा 42 क्षेत्र के गांवों में चंद्रपाल खड़ग वंशी ने गांव कालाखेड़ा मैं डॉक्टर मिंटू सागर के आवास पर अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को पताका व माला पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई हम आपको बता दें आगामी चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी में भी टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है जिसमें चंद्रपाल खड़ ग वंशी हसनपुर क्षेत्र के हर गांवों लगातार भाजपा सरकार की योजनाओं व विकास कार्य को लेकर क्षेत्र की जनता को सरकार की योजनाओं से रूबरू करा रहे हैं जिसमें सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं के बारे में लोगों बताया जा रहा है और कुछ अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई है जिसमें जोर शोर से चंद्रपाल खड़ग वंशी भी अपने टिकट की दावेदारी को लेकर जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं लेकिन जो भी हो चंद्रपाल खड़गबंशी क्षेत्र के हर गांव में लोगों के बीच जाकर पताका पहनाकर उनका स्वागत किया जा रहा है इस अवसर पर डॉ टीपी सिंह .फुरकान अली सैफी. नेपाल राणा .इस्लाम सैफी. वकार अहमद. सानु अंसारी. आसिफ अंसारी. इमरान. अशरफ. कमल जाटव. रिंकू जाटव .आदि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें इसी के साथ जिला उपाध्यक्ष मानसिंह राणा. मनोज प्रधान .मंडल महामंत्री विजेंद्र खड़ग बंशी. जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा मिंटू सागर. आदि लोग मौजूद रहे.

Share This Article
Leave a Comment