झाड़ियों में लाश मिलने से सनसनी-आँचलिक ख़बरें-फय्याज खान

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 3

 

उत्तर प्रदेश जिला बरेली थाना कैंट क्षेत्र ठिरिया निजाबत खां 2022 की 1 तारीख की सुबह झाड़ियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान चनहेटी निवासी लखपत पुत्र गोकुल हुई है. मृतक के बेटे के अनुसार उसके पिता कल शाम 6बजे 14 नंबर से ट्रैक्टर में बांस लेकर नरियावल गए थे. उसके मुताबिक 2 घंटे में वापस आना था. जब लखपत देर रात तक वापस नहीं आए, परिवार के लोगों में बेचैनी बढ़ गई. इस दौरान लखपत को कई बार फोन लगाया. मगर स्विच ऑफ आ रहा था. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है 8:00 से 9:00 के बीच घटना घट गई होगी. वहीं पुलिस के मुताबिक मृतक के दोनों पैर दबे हुए हैं. कयास लगाया जा रहा है की इसके पैर ट्रैक्टर से दबे हों. और इसके साथी इसे ऐसे ही झाड़ियों में छोड़ कर चले गए. सच्चाई जानने के लिए कैंट पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया. अब देखना यह है कि मेडिकल की क्या रिपोर्ट आती है. उसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी. बताते चलें मृतक चनहेटी प्रकाश कॉलोनी निवासी था. बेटे के अनुसार उसके पिता लकड़ी काटने का काम करते थे.

Share This Article
Leave a Comment