मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आजाद हाल में मतदान की अनिवार्यता शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रभारी प्राचार्य डॉ.जे.सी. सिन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया। साथ ही रसायन विभगा ध्यक्ष प्रो. के.सी. कोठरी एवं डॉ. कुंवरसिंह चौहान भी उपस्थित रहे द्य इस प्रतियोगिता में अधिकांश छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। निबंध लेखन में प्रथम स्थान बी.ए.तृतीय वर्ष की छात्रा कुसुम बबेरिया, द्वितीय स्थान बी.एस.सी. तृतीय वर्ष (वनस्पति शास्त्र )के छात्र मनीष रमसु गणावा एवं तृतीय स्थान पर बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र तनिष्क नवीन अरोरा रहे। निबंध प्रतियोगिता में मतदाता जागरूकता अभियान के संयोजक प्रो.जैमाल डामोर एवम् सदस्य डॉ. पुलकिता आनंद, डॉ. अमित कुमार गोवरी स्टाफ सहित उपस्थित था।