समय सीमा की बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए निर्देश
आगजनी से बचाव को लेकर स्लीमनाबाद में खड़ा होगा एक फायर बिग्रेड वाहन
–
जिला कटनी – स्कूलों में अभी लगभग 15 दिनों तक परीक्षाओं का आयोजन होना है। गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छात्रों के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था कराएं। इसके अलावा ओआरएस और प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रखें। लू से बचाव को लेकर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें। गर्मी के चलते फसलों में आग लगने की घटनाएं अधिक हो रही हैं और इसको देखते हुए एक फायर बिग्रेड वाहन स्लीमनाबाद एसडीओपी कार्यालय में खड़ा कराया गया है। जिसके माध्यम से ढीमरखेड़ा, बहोरीबंद क्षेत्र में घटना होने पर तत्काल वाहन की उपलब्धता हो सकेगी। वाहन में आने वाले खर्च को लेकर सभी एसडीएम घटना की सत्यापन रिपोर्ट दें और आवश्यक भुगतान भी कराएं। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समय सीमा की बैठक के दौरान दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आपदा प्रबंधन की टीम सजग रहे और कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना मिलने के साथ ही रिस्पांस दें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में आग बुझाने के लिए एक-एक टेंकर मशीन सहित उपलब्ध कराने और प्रशासनिक दल गठन करने के भी निर्देश उन्होंने बैठक में दिए। गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में बदलाव करने और स्कूलों में बिजली, पंखों की उपलब्धता कराने, बस स्टैंड आदि में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराने, पशुओं के बचाव को लेकर पशुपालकों को जागरूक करने आदि के निर्देश भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने टीएल बैठक में दिए।
मुक्त कराई गई जमीनों पर आवास निर्माण को दें प्राथमिकता
टीएल बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने गुंडा लिस्ट में दर्ज अपराधियों के नाम की जानकारी थाना प्रभारियों से लेकर कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए। साथ ही कहा कि जिले में जिन भूमियों को माफिया से मुक्त कराया गया है, उनमें गरीबों के आवासों के निर्माण को प्राथमिकता दें। बैठक में हेल्थ ब्लाक मेला आयोजित करने, एडाप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम केन्द्रों में सुविधाएं बढ़ाने, नगरीय क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने, खाद्य सुरक्षा के प्रकरणों की वसूली करने के निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रदान किए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए राजस्व विभाग में जिन अधिकारियों की स्थिति ठीक नहीं है, उनकी वेतन वृद्धि रोकने, कनिष्ट अभियंता सिलौड़ी व विजयराघवगढ़ को नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही पीएम आवास ग्रामीण की शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करने और नगरीय क्षेत्रों में प्रशासकों को आवास निर्माण की स्थिति का रिव्यू करने और लंबित पत्रों की समीक्षा कर समय सीमा पर कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में दिए।
संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने वाले अधिकारियों का हुआ सम्मान
टीएल बैठक में माह फरवरी में जारी ग्रेडिंग के बाद 25 से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एल-1 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले अधिकारियों में ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिलदार डाबर, कनिष्ठ अभियंता बचैया रविशंकर त्रिपाठी, कनिष्ठ अभियंता राहुल सिंह, सीईओ जनपद पंचायत बहोरीबंद मीना कश्यप, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुबोध कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार राजस्व अधिकारियों में तत्कालीन तहसीलदार बड़वारा सुनीता मिश्रा व तहसीलदार बहोरीबंद पूर्वी तिवारी को भी प्रशस्ति पत्र भेंटकर कलेक्टर श्री मिश्रा ने सम्मानित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।