जिले के प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह जी परमार माननीय राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन, के द्वारा मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके पश्चात माननीय मंत्री श्री परमार द्वारा कलेक्टर कार्यालय में स्थित नवनी वीडियों कान्फ्रेंसिंग कक्ष का फीता काटकर इस कक्ष का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, तहसीलदार झाबुआ श्री आशीष राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंदसिंह वास्कले, एसडीओपी श्री इडला मौर्य, थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया एवं झाबुआ, रतलाम संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह भाबर, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष श्री सत्येन्द्र यादव, अन्य पदाधिकारी एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।