बिहार के बोधगया में शुक्रवार को तकनीकी खराबी के कारण भारतीय सेना का लाइट एयरक्राफ्ट अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा। लाइट एयरक्राफ्ट संख्या एएडब्लू एम-102 पर प्रशिक्षण के लिए दो पायलट सवार थे। हादसे के बाद दोनों पायलट बाल-बाल बच गए। खेत में विमान गिरने की सूचना जब ग्रामीणों को हुई तो दर्जनों की संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। दोनों पायलट इस बात से परेशान से कि आखिर कैसे विमान को खेत से कैसे हटाया जाए। इस बीच दर्जनों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने खेत में गिरे विमान को कंधे पर लादकर मुख्य मार्ग पर रख दिया।

