झाबुआ 10 मई, 2022 कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि संजीवनी कैम्प 11 मई को जिले के सभी विकास खण्डों मे निर्धारित स्थान पर आयोजित किए जाए। जिसके लिए पर्याप्त व्यवस्था डॉक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जावे। ग्रामीण क्षेत्रों में इन कैम्पों के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप किया जाए। बीमारी की अवस्था में ईलाज उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड शतप्रतिशत बन जाए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिले के विकास खण्ड मेघनगर में सातसेरा, शिवगढ, तलाई, तलावली, कल्याणपुरा में देवझिरी पण्डा, पिलियाखादंन, हडमतिया, मोहनपुरा, रामा विकास खण्ड में सागिया, रातिमाली, मुण्डत, दुधी (उमरकोट) पेटलावद विकास खण्ड में बेगनबडी, ढोलीखाली, झोसा, कुडवास, थांदला विकास खण्ड में थेथम, नवापाडा कस्बा, छोटी धामनी, परवाडा।
मिश्रा ने आव्हान किया है कि इस संजीवनी कैम्प में अधिक से अधिक ग्रामीण उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाए। अपना आयुष्मान कार्ड बनाए। इस संबंध में कोई समस्या हो तो अवगत कराया जा सकता है।
आज योजित होगा संजीवनी स्वास्थ्य शिविर-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment