झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्पनी एलएण्डटी फाईनेंस में रोजगार प्राप्ति के अवसर मुहैया कराने के लिये दिनांक 17 नवम्बर 2022 को प्रातः 10ः00 से अपरान्ह 03ः00 बजे तक शासकीय आईटीआई झाबुआ में प्लेसमेंट ड्राईव आयोजित किया जा रहा है ।
आवेदक जिनकी उम्र 18-30 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता- केवल स्नातक/स्नातकोतर उत्तीर्ण हैं वे इस प्लेसमेंट ड्राईव के माध्यम से रोजगार प्राप्त हेतु साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को अनुमानित 10000/- से 12000/-मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी के नियमानुसार अलग से दी जावेगी। अभ्यर्थी अपने समस्त मूल दस्तावेज सहित निर्धारित दिनांक,समय एवं स्थान पर स्वयं उपस्थित होकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं तथा अन्य जानकारी के लिये साक्षात्कार के समय कम्पनी के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा कर सकते हैं।