जेसीबी चलने के बाद बिजली हुई क्षेत्र में गुल-आंचलिक ख़बरें-मो साजि़ल

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

 

बाजार खाला थाना क्षेत्र चराई पर सुबह से जेसीबी ने रोड की मरमत के लिए चरही को तोड़ कर की जा रही खुदाई करने के दौरान ज़मीन में बिछी ट्रांसफार्मर की केबिल वायर को तोड़ा

जमीन में बिछी केबिल टूटने से
6 घण्टे से क्षेत्र में बिजली हुई बाधित।

1बजे दिन से बाजार खाला बिलोचपुरा भदेवां क्षेत्र में बिजली गुल

बिजली विभाग के कर्मचारियों को
स्थानीय लोगों ने सूचना भी दी लेकिन सूचना पर भी नही हुई सुनवाई।

वही सलाम होटल तकिया वाली मस्जिद के बाहर लगे ट्रांफार्मर से रिस रहा आयल सड़क पर चल रहे वाहनों के लिए बना मुसीबत जिसके चलते ट्रांसफार्मर में आग लगने का भी अंदेशा

कोई बड़ी घटना के इंतज़ार में है बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी

Share This Article
Leave a Comment