बाजार खाला थाना क्षेत्र चराई पर सुबह से जेसीबी ने रोड की मरमत के लिए चरही को तोड़ कर की जा रही खुदाई करने के दौरान ज़मीन में बिछी ट्रांसफार्मर की केबिल वायर को तोड़ा
जमीन में बिछी केबिल टूटने से
6 घण्टे से क्षेत्र में बिजली हुई बाधित।
1बजे दिन से बाजार खाला बिलोचपुरा भदेवां क्षेत्र में बिजली गुल
बिजली विभाग के कर्मचारियों को
स्थानीय लोगों ने सूचना भी दी लेकिन सूचना पर भी नही हुई सुनवाई।
वही सलाम होटल तकिया वाली मस्जिद के बाहर लगे ट्रांफार्मर से रिस रहा आयल सड़क पर चल रहे वाहनों के लिए बना मुसीबत जिसके चलते ट्रांसफार्मर में आग लगने का भी अंदेशा
कोई बड़ी घटना के इंतज़ार में है बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी