आम आदमी पार्टी गाजीपुर के कार्यकर्ताओ ने कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान करने के सम्बन्ध मे प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया । इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला संगठन सह प्रभारी नागेंद्र यादव व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पूर्व जिला अध्यक्ष सलमान सईद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर मे कश्मीरी पंडितों के साथ आज वही हो रहा है जो 90 के दशक मे उनके साथ हुआ था । युवा नेता ओमप्रकाश यादव व पूर्व जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ हो रही यह घटना मानवता और देश के खिलाफ है इसे रोकने के लिए कुछ नही किया जा रहा है । आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री जी से माँग करती है कि कश्मीरी पंडित को सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाऐ। आतंकियों पर सख्त कार्रवाई हो जिससे उनका पलायन न हो । इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला संगठन सह प्रभारी नागेंद्र यादव , ओमप्रकाश यादव , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पूर्व जिला अध्यक्ष सलमान सईद, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे । अध्यक्षता नागेंद्र यादव ने किया संचालन सलमान सईद ने की ।