बरेली के परसाखेड़ा के वेयर हाउस में रखी 118 विधानसभा बहेड़ी की ईवीएम के निगरानी में लगे सपाई-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 01 at 10.19.26 AM

 

जैसे जैसे 10 मार्च का समय करीब आ रहा है जिसमें आने वाले चुनाव के नतीजों को लेकर राजनीतिक दलों जनप्रतिनिधि किसी भी तरह का जोखिम नही लेना चाहते हैं ।
बीती कुछ दिन पहले परसाखेड़ा के वेयर हाउस में रखी ईवीएम के पास कुछ अज्ञात लोगों को देखा गया था लेकिन मौके पर लगे सुरक्षा कर्मियों को देखकर अज्ञात लोग फरार हो गए थे ।
जिसके बाद समाजवादी पार्टी के नेताओ ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी ।
आज सुबह में 118 विधानसभा बहेड़ी के सपा प्रत्याशी अताउर्रहमान ने सपा नेता आरिफ एडवोकेट की देख रेक एक टीम बनाकर परसाखेड़ा के वेयर हाउस में रखी ईवीएम की निगरानी के लिए भेजा है ।
सपा नेता आरिफ एडवोकेट ने बताया कि आज 118 बहेड़ी विधानसभा के साथियों ने ई वी एम की देखभाल की ज़िम्मेदारी फरीदपुर के विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव,शराफत अली व अन्य साथियों से सुबह 9 बजे ली और अगले तीन दिन तक अपनी ज़िम्मेदारी रखेंगे।WhatsApp Image 2022 03 01 at 10.19.27 AM
जब तक चुनाव के नतीजे नही आ जाते जब तक हम लोग ईवीएम की निगरानी करते रहेंगे ।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रज़ा खां,ज़िला सचिव आरिफ एडवोकेट, नगर अध्यक्ष लाईक चांदनी,ज़िला पंचायत सदस्य डॉ ब्रह्मस्वरूप सागर,कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मोर्य,वारिस अली खान, अनवार मालिक,नावेद अली खां, शीराज़ मालिक व अन्य साथी मोजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment