कोटेदार पर लगा भृष्टाचार का आरोप-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 126

तथ्यों के आधार पर मवई कला ग्राम पंचायत कोटेदार निर्दोष लगता है

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मवई के कोटेदार आदित्य उपाध्या पर विपक्ष द्वारा जो पत्रकार भी हैं उनके द्वारा कोटेदार के कुछ लाभार्थियों का बयान लेकर कोटेदार को भ्रष्टाचार साबित करना चाहते थे ।और उनके द्वारा पैसा लेकर रसद दिया जाता है यह आरोप लगा दिए। कोटेदार के चार पांच लाभार्थियों का वीडियो बनाकर सुभाष शुक्ला ने अधिकारियों व कोटेदार पर भी आरोप लगाए कि कोटेदार भ्रष्टाचार का काम करते हैं ।लेकिन कुछ तथ्य सामने आए तो कोटेदार आदित्य उपाध्या कोटेदार मवई निर्दोष हैं क्योंकि कोटेदार और उनके लाभार्थियों की पूरी स्थिति का आंकड़ा लिया गया तो कोटेदार 550 अपने पूरे लाभार्थियों को कुछ 2,4 लाभार्थियों को छोड़ कर सबको सरकार द्वारा दिया जाने वाला निशुल्क सारा सामान लाभार्थियों को पहुंचाते हैं । ग्रामों में कुछ वृद्ध माताओं का अंगूठा ना लगने से समस्या होती है अब उन वृद्ध माताओं को अपना अंगूठा अपडेट कराना चाहिए ।बहुत से मामले तो बैंकों तक में भी बिना अंगूठा लगे पैसा नहीं देते यह डिजिटल की समस्या है इसका कुछ अलग से जिलाधिकारी जी को सोचना चाहिए ।कुछ तथ्य जैसे एक वीडियो में सुभाष शुक्ला द्वारा एक वृद्ध गुड़िया देवी पत्नी संतोष का बयान लिया गया है जिसमें वृद्धा कोटेदार पर यह आरोप लगाती है कि 3 माह से मेरा अंगूठा नहीं लगा है, छह बार मुक्त राशन नहीं मिला वह भी एक यूनिट का और उसी समय में कोटेदार ने बराबर पैसे ले लिए वृद्धा माता की यह बात तर्कसंगत नहीं है कोटेदार ने अपने बयान में विपक्षी द्वारा मेरे लाभार्थियों को भड़का कर मुझे बदनाम किया है यह बयान रिपोर्टर ने ले लिया है जिसमें कोटेदार कोई भी अनलीगल काम नहीं करेंगे और अपने लाभार्थियों को बराबर सब कुछ सरकारी नियमों के आधार पर देता रहूंगा और कोटेदार जो निशुल्क रसद सेंटर से लेकर गांव-गांव तक पहुंचाते हैं और पहुंचाते रहेंगे यह सरकार की योजना है यह सब लोगों को बराबर मिलेगी इसमें यदि कोई पैसा देता है तो निशुल्क सरकार देती है तो पैसा देने वाला भी दोषी होता है बिना पैसा दिए वह लाभार्थी यदि अपना अनाज रसद नहीं पाता है तो मीडिया में और अधिकारी से रिपोर्ट कर सकता है वह तर्कसंगत है।

Share This Article
Leave a Comment