मनगवां के बाद मऊगंज के ओवर ब्रिज के नीचे मिला टाइमिंग बम दोनों तरफ से हाईवे जाम मौके में बम दस्ता टीम रवाना, पड़ोसी थाना क्षेत्र में रेड अलर्ट
मनगवां गंगेव के बाद मऊगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे नंबर 30 पटेहरी ओवर ब्रिज के नीचे फिर से मिला टाइमिंग बम मचा हड़कंप मौके पर पहुंची मऊगंज पुलिस दोनों तरफ से हाईवे जाम किए गए 1 घंटे से अधिक समय से मचा हड़कंप ओवर ब्रिज के नीचे आसपास बस्ती के लोग भी दहशत में लगातार टाइमिंग बम रखने वाले लोग पुलिस के लिए बने चैलेंज इस घटना के बाद जिलेभर मैं रेड अलर्ट सभी थानों की पुलिस अपने अपने क्षेत्र में चेक कर रही है ओवर ब्रिज पड़ोसी थाना क्षेत्र लौर थाना की भी पुलिस सतर्क टाइमिंग बम को सपोर्ट करने वाली सपोर्ट बम टीम घटनास्थल के लिए रवाना.