संपूर्ण समाधान दिवस पर 69 समस्याओं में 12 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 21 at 4.35.51 PM

 

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार राजापुर में संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आज संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 69 समस्याएं प्राप्त हुई जिसमें 12 शिकायतों का संबंधित विभागों से मौके पर ही निस्तारण कराया गया है जो भी समस्या निस्तारित की जाए वह गुणवत्तापूर्ण रहे यह महत्वपूर्ण है मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से समस्या ग्रस्त व्यक्ति से गुणवत्ता की जानकारी ली जाती है उन्होंने कहा कि विभागीय नियमों व प्रक्रिया के अनुसार संबंधित व्यक्ति की समस्या को सुनकर मौके पर जाकर निस्तारण करें निस्तारण सही तरीके से हो और सही रिपोर्ट भी लगाई जाए थाना दिवस का भी उद्देश्य यही है कि संयुक्त टीम बन कर जाएगी मौके पर और निस्तारण कराएगी सभी विभाग समन्वय स्थापित करके शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण समस्याओं का निस्तारण कराएं किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए जो सही है वही आप लोग करें संपूर्ण समाधान दिवस की जो समस्याएं प्राप्त होती हैं उसका निस्तारण मौके पर जाकर अगर आप लोग सही तरीके से करेंगे तो अपने आप समस्याएं समाधान दिवसों में नहीं प्राप्त होगी संवेदनशीलता के साथ प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा से कहा कि तालाब सड़क या अन्य सरकारी भूमि में जो अवैध कब्जा है उन्हें तत्काल अभियान चलाकर मय फोर्स के साथ हटाया जाए तथा जो भूमि संबंधी मामले प्राप्त हुए हैं उसमें राजस्व तथा पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार राजापुर आरके त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेश द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, उपनिदेशक कृषि बाल गोविंद यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक शबलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment