पंचायत और नगरीय निकाय चुनावो के माध्यम से भाजपा की नाकामियो महगाई,बेरोजगारी,और भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट करे आम जनता–कृष्णम सिंह बघेल-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 03 at 8.11.39 PM

मध्य प्रदेश पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव बहुत अच्छा अवसर है! प्रदेश की आम जनता के पास की वो भाजपा सरकार के महगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट करके प्रदेश और देश की भाजपा सरकार की नीतियो के खिलाफ वोट करे ज़िससे की सरकार के कान खडे हो जाये! क्योकि महगाई की मार से आज पूरा देश तबाह हो चुका है! आज गैस सिलेण्डर,पेट्रोल,डीजल और दैनिक उपयोग की वस्तुओ मे बेतहाशा वृद्धि हुई है! देश और प्रदेश मे अपराध और भ्रष्टाचार बढ़े है! पर सरकार को इसकी कोई परवाह नही है! वही प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा झूठी घोषणाओ के अलावा आम जनता के हित मे कोई ठोश कार्य ज़िससे जनता को सीधा लाभ हो वो बिलकुल भी नही किये गये! आज प्रदेश मे बेरोजगारी बढ़ी है! पढा लिखा युवा बेरोजगार घूम रहा पर है सरकार को इन युवाओ की कोई चिंता नही है! मेरा आग्रह है प्रदेश की आम जनता से की नगरीय निकाय और पंचायत चुनावो के माध्यम से वो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारो को अपना मत देकर सरकार की नाकामियो को उजागर करे ज़िससे की सरकार के कान खडे हो जाये! और अगर ऐसा हुआ तो सरकार महगाई को कम करने पर मजबूर हो जायेगी!

Share This Article
Leave a Comment