चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों को 02 किलो 400 ग्राम सूका गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
आबकारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा तथा उ0नि0 सुरेशचन्द्र सिंह थाना बरगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त राकेश सिंह बघेल पुत्र शिवप्रताप सिंह निवासी कस्बा व थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 01 किलो 200 ग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना बरगढ़ में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के अ्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । चौकी प्रभारी सरैया प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त अनुपम द्विवेदी पुत्र अशोक कुमार द्विवेदी निवासी नई दुनिया कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 01 किलो 200 ग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना मानिकपुर में धारा 08/20 एडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।