पिकअप ने ली तीन भैंसों की जान-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 32

 

जिला कटनी – थाना बहोरीबंद के अंतर्गत ग्राम कुआं के पास सलैया तिराहे पर तेज रफ्तार पिकअप जिसका नंबर MP 20 GB 3015 जो सिहोरा से बहोरीबंद की ओर एक जनवरी को समय शाम 6:30 पर जा रही थी अचानक रोड पर पिकअप चालक को भैंसों का झुंड दिखा और वह वाहन को कंट्रोल नहीं कर पाया सीधा जाकर भैसों से जा भीड़ा भैसों से टकराने पर दो पड़ा और एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई एक छोटा भैंस का बछड़ा कमर से फैक्चर हो गया जिसकी सूचना कुआं ग्राम कोटवार महेश प्रधान ने थाना प्रभारी को दी थाना प्रभारी रेखा प्रजापति पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और वाहन को अपने कब्जे में कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए वाहन में सवार ड्राइवर और उसके साथी को ग्राम के लोगों की मदद से इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया थाना प्रभारी रेखा प्रजापति ने पशु चिकित्सा डॉक्टरों की टीम से संपर्क किया लेकिन पशु चिकित्सा डॉक्टरों के पास साधन ना होने से तत्काल मौके पर नहीं पहुंच पाए डॉक्टरों की टीम ने बताया कि पशु चिकित्सालय के लिए 1962 योजना चालू तो है लेकिन वाहन की उपलब्धि नहीं है इसलिए तत्काल मौके पर समय से पहुंचना बहुत ही समस्या का कारण बनता है इसलिए पोस्टमार्टम की कार्यवाही सुबह की जाएगी ,
ग्राम कोटवार की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा एफ आई आर दर्ज की गई
और सुबह दिनांक 02/01/ 2022 को पुलिस बल के साथ पशु चिकित्सा अधिकारी
नेहा शवरेश्वर एवं ए एम शुक्ला सहायक पशु चिकित्सा मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम कार्यवाही की इस मौके पर एएसआई कमलेश्वर शुक्ला, अमन पांडे, दयानंद परते, उपस्थित रहे।
भैंस मालिक बलिराम वासुदेव घुटेही और जगदीश वासुदेव घुटही ( ग्राम पंचायत सरैया खड़रा) की है।

 

Share This Article
Leave a Comment