खेल प्रतिभाओं का सम्मान-आंचलिक ख़बरें-घनश्याम शर्मा

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 31 at 2.58.29 PM

 

 

खो खो कल्याण संघ जिला सीहोर द्वारा सर्वमंगलम पैलेस में खेल क्षेत्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया | यह कार्यक्रम जिला कोषाध्यक्ष खो-खो कल्याण संघ राष्ट्रीय एंपायर काजू प्रबल अग्रवाल के जन्मदिन पर आयोजित किया गया |

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । स्वागत गीत की प्रस्तुति समीक्षा योगी के द्वारा दी गई ।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, खो खो कल्याण संघ जिला अध्यक्ष, व जिला संयोजक खेल प्रकोष्ठ महेंद्र परिहार, नारायण अग्रवाल (आशीर्वाद ट्रेडर्स), मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल, वरिष्ठ नेता मारुति शिशिर, राजेश लखेरा,सतीश परिहार, कपिल खंडेलवाल, कैलाश धावरे, विजय सोनी, अमित मीणा, राजेंद्र सोनी, मेहरबान सिंह, दीपक मीणा आदि उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का संचालन विपिन जैन नीलमणि सेंगर द्वारा किया गया । जिला खो-खो कल्याण संघ जिला सचिव सुनील पंवार द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया । खेल जगत से जुड़े सभी शिक्षकों कोच ने अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया । साथ ही नगर के समस्त पत्रकारों का पुष्पहार से स्वागत किया गया ।
खेल जगत से सचिन त्रिवेदी, अजय मालवीय, तरुण राजपूत , रघुवीर पंवार, सतीश लारा, सतीश यादव, मनोहर पवार, संतोष पटेल, राजेन्द्र राजपूत, नरेंद्र चौहान, पवन मालवीय, संजय सरसवाल, रवि पंवार उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथि रवि मालवीय ने कहा कि हमें किसी ना किसी विधा में नगर का नाम रोशन करना चाहिए, चाहे वह खेल हो या अन्य कोई विधा हो । आज खेलों में नगर का नाम राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए सभी खिलाड़ियों एवं कोचों को साधुवाद दिया ।

कार्यक्रम में जिला खो-खो कल्याण संघ द्वारा खो खो से स्वतंत्र विश्वकर्मा, अंकिता विश्वकर्मा, आयुष यादव, आयुषी यादव, शंशाक प्रजापति, सौरभ राजपूत पवन साहू, कबड्डी से निकिता शर्मा, प्राची यादव, समीक्षा यादव अरविंद मसकोले, राम काकोडिया को सम्मानित किया ।
पावर हाउस जिम से नीरज पवार, गगन पवार, तिलकराम, डी फिटनेस जिम से विशाल पंवार, ऐश्वर्या वेध, महेंद्र पंवार, राठौर जिम से शुभम बन्ना, सौरभ धनवारे, नरेंद्र काचले को सम्मानित किया गया ।
खेलों में विशेष योगदान के लिए खिलाड़ियों में समीक्षा योगी (मोस्ट इंप्रूव्ड प्लेयर), महिमा पंवार (टीम स्पिरिट अवार्ड), मुस्कान हरियाले (थे लीडरशिप अवार्ड), काजल यादव (इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड), नितांत साहू (मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर अवॉर्ड), नवनीत मालवीय (मोस्ट डेडिकेटेड प्लयेर), श्रेया राजपूत (स्पोर्ट्समैनशिप अवार्ड) को सम्मानित किया गया । साथ ही खो-खो कल्याण संघ के सहयोगकर्ता सहारा एवॉल्स रंजीत ऑटोमैटिक, शंकर विहार, ट्राइडेंट ग्रुप, केशव ट्रेडर्स, भारती विद्या मंदिर, संतोष पवार खेल शिक्षक, समाधान स्टोर्स, तिरुमला कोकोनट ऑयल को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का समापन मधुर गीत ग कर एवं केक काटकर किया गया ।

Share This Article
Leave a Comment