यूपी के बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक रोडवेज परिचालक ने अपनी बेटी की शादी कानपुर के आर्यनगर निवासी रोहित प्रताप सिंह से तय की थी। पुलिस से की शिकायत में परिचालक ने बताया कि 27 जनवरी 2022 को बेटी की सगाई की रस्म थी। जिसमें उन्होंने 2.50 लाख नकदी के साथ-साथ एक सोने की अंगूठी व 80 हजार रुपये के कपड़े समेत सगाई में पहुंचे लड़का पक्ष के लोगों के रुकने के लिए करीब 70 हजार रुपये का होटल किया था।
सगाई की रस्म पूरी होने के बाद 29 जनवरी को जब परिचालक ने शादी की तारीख तय करने के लिए लड़का पक्ष को फोन किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिचालक ने पुलिस को बताया कि रोहित के पिता राजेश प्रताप सिंह ने यह कहते हुए शादी करने से इनकार कर दिया कि सगाई में परिचालक द्वारा उन्हें 10 लाख रुपये नहीं दिए गए थे।
इसके बाद तो मानिए परिचालक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिचालक ने मामले की शिकायत करते हुए इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके साथ ही सगाई के दौरान खर्च की गई रकम न जेवरात वापस दिलाने की मांग की है।

