जिला कटनी – प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों के समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये तिथि बढ़ाई गई है। जिसके अनुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा विक्रय गेहूं एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कृषकों को गेहूं विक्रय करने का समुचित अवसर प्रदान करने तथा समर्थन मूल्य का लाभ उपलब्ध कराने के लिये गेहूं उपार्जन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इंदौर और उज्जैन संभाग के लिये उपार्जन की अवधि 28 मार्च 2022 से 10 मई 2022 निर्धारित की गई थी। वहीं नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, भोपाल एवं चंबल संभाग के लिये उपार्जन अवधि 4 अप्रैल से 16 मई 2022 की तिथि निर्धारित की गई थी। जिसे अब बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दिया गया है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने से शेष रहे कृषिकों का उपज विक्रय के लिये ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग का एक अवसर और प्रदान किया जायेगा। इस संबंध में प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि कृषकों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये आवश्यक समस्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
किसानों के समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए तिथि बढ़ी, 31 मई तक होगी ख़रीदी-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे
Leave a Comment
Leave a Comment