बैरसिया. खेतों में आई खड़ी फसलों पर बेमौसम बारिश का सितम, बैरसिया के नजीराबाद ग्रामीण क्षेत्र के गांव गढ़ा ब्राह्मण में, बुधवार देर रात तेज हवा के साथ हुई बारिश ने, किसानों की परेशानियां बड़ा दी है. किसानों ने सुबह अपने खेतों में पहुंचे तो, उन्हें गेहूं की फसल जमीन पर बिछी नजर आई. बेमौसम बारिश की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई हैं. रवि की गेहूं की फसल में बेमौसम बारिश से, किसानों ने नुकसान की आशंका जताई है. गेहूं की फसल खेतों में गिर गई है।गेहूं की फसल गिरने से उत्पादन भी कम हो सकता है, जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही है।। इधर
तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, तेज हवा से शेड निर्माण की उड़ी चद्दर,
वही दुसरी ओर गढ़ा ब्राह्मण में हनुमान मंदिर परिसर में बना शेड निर्माण भी, आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश में शेड निर्माण जमींदोज हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि, देर रात तेज हवा के साथ हुई बारिश में सेड निर्माण पूरी तरह जमींदोज हो गया है. गनीमत रही कि यह शेड निर्माण रात्रि के समय तेज हवा में जमींदोज हुआ है. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस दौरान किसी प्रकार की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ,
बेमौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की मुश्किल, खेतों में खड़ी फसलें हुई धरासाई-आंचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

Leave a Comment Leave a Comment