जिला कटनी – ताजातरीन मामला विजयराघवगढ़ जनपद अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत देवरा खुर्द का है जहां वर्ष 2010 में जनपद स्तर से ग्राम पंचायत में सचिव पद पर वरीयता के आधार पर विनय मिश्रा नामक व्यक्ति की नियुक्ति की गई।
सचिव विनय मिश्रा नौकरी कि चाहत में हदें पार कर फर्जी अंकसूची बनवाकर नौकरी ले ली जब सिकवा शिकायत होने लगी तब शुरू हूई जांच पड़ताल कार्यवाही का सिला जिसमे पाया गया कि संबंधित अंकसूची सरासर फर्जी है जिसका अवलोकन कर माननीय न्यायालय उमरिया द्वारा संबंधित अंकसूची जारी करने वाले को अर्थदंड सहित तीन वर्ष का कारावास दिया गया वही कटनी में इसी फर्जी अंकसूची के सहारे सचिव विनय मिश्रा को अभयदान दे दिया गया है
गौरतलब है कि सन 2021 में शिकायत कर्ता सीताराम विश्वकर्मा पूर्व सचिव द्वारा विजयराघवगढ़ जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही कि मांग की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई शिकायत कर्ता द्वारा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ से न्याय कि गुहार लगाई जा रही है।