जिंदगी की जंग हारा गौरव:-बोरवेल में गिरने से 4 साल के मासूम की मौत, 18 घंटे दिन-रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 25 at 7.19.52 PM

सीएम आज शहडोल के दौरे में,मिली जानकारी के मुताबिक बदला गया रुट प्लान!
उमरियजिले के ग्राम बड़छड़ में खुले बोरवेल के गड्ढे में गिरे 4 वर्षीय गौरव दुबे जिंदगी की जंग हार गया! दिन-रात 18 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 200 फिट बोर में करीब 28 फीट में गौरव फंसा था! जिसे बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन बीएमओ बरही ने उसे मृत घोषित कर दिया, 24 फरवरी की सुबह 11 बजे गौरव खेलते-खेलते बोरबेल में गिर गया था!
उमरिया जिले के बड़छड़ गांव में बोरबेल में गिरे 4 साल के मासूम गौरव दुबे को बचाने लोकल प्रशासन और एनडीआरएफ ने 18 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन किया! टीम के कड़ी मशक्कत के बाद 25 फरवरी की सुबह 4 बजे रेस्क्यू टीम को सफलता मिली! टीम ने बोरबेल के समानान्तर 28 फ़ीट का जेसीबी से गड्ढा बनाने के बाद टनल बनाकर मासूम को निकाला!जिसके बाद गौरव को लाइफ सपोर्ट सिस्टम के माध्यम से नजदीकी सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बरही ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया!
मौके पर डटे रहे अधिकारी
पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एडीजीपी शहडोल जोन डी सी सागर,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी प्रमोद सिन्हा के साथ सीईओ इला तिवारी जरूरत के मुताबिक मातहत पुलिस अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ्य जिला व पुलिस प्रशासन की मौके पर डटी रही! रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सैकड़ों की संख्या ग्रामीण भी मौजूद रहे! प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा सहित हर किसी ने गौरव के बोरबेल से सुरक्षित निकल आने की कामना की,मगर लोगों की मनोकामना पूर्ण नहीं हो सकी!
सारी बेवस्था के बाद भी बोरबेल में 5-6 घंटे के भीतर हो गई थी मौत
बरही सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि गौरव की मौत बोरबेल में गिरने से पांच से छह घंटे के भीतर हो गई थी, चूंकि गौरव बोरवेल में सिर के बल ही गिरा था! इसलिए बोरबेल में भरे पानी में डूबने के बाद भी गौरव जीवन और मौत के बीच लगातार 10 घंटे तक संघर्ष करने के बाद जिंदगी से जंग हार गया!

Share This Article
Leave a Comment