ऑटो की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 134

बाइक सवार अरुण पटेल उम्र 18 वर्ष ग्राम हरदुआ जागीर पोस्ट ऑफिस का गजास तहसील रामनगर जिला सतना का निवासी है वह पीछे से आ रहा था ऑटो वाला भीम पटेल बीच में गाड़ी सवारी लिए लिए तेजी से भगा रहा था और साइड नहीं दे रहा था तभी अरुण पटेल गाड़ी वाले से साइड ना मिलने पर बजाने पर निकलने की कोशिश किया तो ऑटो वाले भीम पटेल ने उसे जानबूझकर चोटिल कर दिया जिससे इसका इलाज बिरला अस्पताल में चल रहा है और गले से कांच निकला है ऑटो के सामने का अरुण पटेल ने बताया मेरा एक से डेढ़ लाख पर लग चुका है पर ऑटो वाला एक रुपए देने के लिए तैयार नहीं है रामनगर में इसकी रिपोर्ट हो चुकी है.

Share This Article
Leave a Comment