रैगांव से नैना गढ़ बस्ती से होकर गडरा पवई मुख्य मार्ग जो की मोटर की रोड है वह 20 से 25 वर्षों से ऐसे ही पड़ी है और आज तक वो रोड में कोई सुधार नहीं आया है थोड़ा पानी गिरता है तो उस रोड में पानी भर जाने के कारण आने जाने वाले नागरिकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आइए देखिए आंचलिक समाचार के स्टेट हेड मनीष गर्ग के द्वारा इस रोड को दिखाया.
नैनागढ़ बस्ती की रोड बनाई जाए-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
