जिला बरेली के तहसील नवाबगंज 121 विधानसभा बसपा नवाबगंज प्रत्याशी युसूफ जरी आर्ट नेआज बरेली जाकर किया पर्चा दाखिल उनके साथ श्रमजीवी पत्रकार रियाज अंसारी नवाबगंज ने बसपा को दिया समर्थन और युसूफ जरी आर्ट के साथ जाकर गांव गांव जाकर वोट मांगे और उनका लक्ष्य है केवल युसूफ जरी आर्ट को जिताना,उनके साथ बीएसपी नगर अध्यक्ष रियाज अंसारी पत्रकार मंडल प्रभारी सुमेर सिंह गौतम विधानसभा अध्यक्ष बुद्धसेन गौतम पूर्व सभासद तलवद हुसैन सभी लोगों को साथ में बीएसपी टिकट के दावेदार युसूफ जरी आर्ट ने अपना आज बरेली जाकर पर्चा दाखिल किया 4:00 बजे के बाद में वह नवाबगंज क्षेत्र में गांव गांव जाकर भ्रमण को निकले और उनके साथी लोग गांव गांव जाकर वह बहन मायावती के लिए वोट,मांगे और कहा नवाबगंज के जो भी नेता है उन्होंने केवल वोटों की राजनीति की है मैं ऐसा नहीं करूंगा मैं जो भी कुछ करूंगा तो केवल जनता के हित के लिए काम करूंगा चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो सभी लोगों को एक साथ लेकर चलूंगा जो भी है वह लोग भी मेरे साथ है ऐसी समाज,के लोगों या कोई और लोग हो हम सब को एक साथ लेकर चलेंगे और जितने भी कार्य होंगे वह केवल जनता के हित के लिए काम करेंगे चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो सबको हम साथ लेकर चलेंगे यही हमारा लक्ष्य है
बसपा प्रत्याशी युसूफ जरी आर्ट ने कराया पर्चा दाखिल-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी
