अखिल भारतीय साहित्य परिषद नरवर ने मनाया मकर संक्रांति उत्सव-आंचलिक ख़बरें-संतोष शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 105

 

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के द्वारा नरवर नगर के सिद्ध स्थल श्री ठाकुर बाबा मंदिर पर मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से साहित्य परिषद के नवनियुक्त प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा जी उपस्थित रहे।उत्सव कार्यक्रम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री का फूलमाला पहनाकर शॉल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
आशुतोष शर्मा ने नवोदित साहित्यकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की परंपरा व संस्कृति के अनुरुप साहित्य का लेखन होना चाहिए अखिल भारतीय साहित्य परिषद साहित्य जगत का सम्पूर्ण वातावरण बदलने के लिए काम करती है उन्होंने कहा कि हमें केवल साहित्यक कार्यक्रम नहीं करना है। साहित्य में जो विकृति जानबूझकर लाई गई है उसके स्थान पर हमें साहित्य में सुकृति लानी है साहित्य की श्रेष्ठता के लिए गहन अध्ययन करना होगा। तभी हम अच्छे साहित्य की रचना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि साहित्यकार को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह समाजोपयोगी साहित्य की रचना करें। मकर संक्रांति उत्सव में संतोष शर्मा जी उदयवीर बेस यश रावत अवनीश भार्गव अनुराग सिंह नरोत्तम शर्मा केशव शर्मा कृष्ण कांत शर्मा कुंचित श्रीवास्तव कुंज बिहारी राठौर मनोज श्रीवास्तव आदि साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment