पढेरा का तस्कर शहीद खां उर्फ छोटे प्रधान के साले अशफाक के मकान पर भी गुरुवार को बीडीए ने बुलडोजर चला दिया। थाना कैंट के ठिरिया में बनी हुई अशफाक की इस आलीशान कोठी को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह शहीद खां उर्फ छोटे ने तस्करी से न सिर्फ खुद अकूत संपत्ति अर्जित की साथ ही साथ अपने रिश्तेदारों को भी तस्करी के काम में लगाकर करोड़ों का मालिक बना दिया।
शहीद खां उर्फ छोटे और उसके भतीजे सैफ उर्फ राजू के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने 25 अन्य लोगों को भी नामजद किया था जिसमें उसके साले अशफाक का नाम भी शामिल था।
प्रशासन द्वारा संपत्ति की जांच की गई तो उसमें अशफाक के अवैध निर्माण की बात भी सामने आई। कोठी तोड़ने के दौरान अचानक से दो महिलाएं रोती बिलखती चलती जेसीबी के आगे लेट गई इस दौरान पुलिस के हाथ पैर फूल गए अगर पुलिस महिला को नहीं हटाती तो बड़ी घटना घट सकती थी इस दौरान अशफाक की पत्नी कैसर जहां ने बी डी ए से रो-रो कर कोठी ना टूटने की गुहार लगाई पैरों पर नाक रगड़ी जवाब हम मजबूर हैं योगी मोदी से शिकायत करने की भी धमकी दी गई पुलिस ने साफ लफ्जों में कहां हम आदेशों का पालन कर रहे हैं हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं इस दौरान स्पेक्टर कैंट राजवीर सिंह हादसे का शिकार होते होते बच्चे जेसीबी बिल्डिंग पर चल रही थी अचानक से समूची बिल्डिंग जविदोष हो गई स्पेक्टर कैंट मौत से मात्र 5 फुट दूरी पर थे इस दौरान जेसीबी का एक हिस्सा बिल्डिंग के नीचे दब गया जेसीबी चालक भी इस घटना में बाल-बाल बचा. इसी के तहत थाना कैंट के ठिरिया क्षेत्र में बनी हुई उसकी मौके पर मौजूद रही। बताते चलें थाना कैंट की नकटिया चौकी क्षेत्र में बी डी ए की यह चौथी और सबसे बड़ी करवाई थी

