पति के साथ कंधे से कंधा,मिलाकर चल रही है पुष्पा गंगवार,समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं उनके पति रमेश गंगवार
समाजसेवी रमेश गंगवार ने अपना स्थान अलग ही बना रखा है वह गरीबों की काफी समय से मदद करते चले आ रहे हैं .जनता का कहना है ऐसे समाजसेवी हमने आज तक ना देखा और ना देखेंगे. उनकी पत्नी पुष्पा गंगवार ने कहा हम लोग बहुत गरीब परिवार से थे हमने गरीबी देखी है इसीलिए हमें गरीबी का एहसास है. जब गंगवार अपने आवास पर नहीं होते हैं तो कोई उनके आवास पर जाता है तो खाली नहीं लौटता है क्योंकि गंगवार किसी कार्य से जाते हैं तो उनका पूरा परिवार लोगों की समस्या सुनता है.. रमेश गंगवार की पत्नी पुष्पा गंगवार लोगों की समस्याएं सुनती हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करती हैं .उन्होंने बताया कि हमारे पति अब तक 500 से ज्यादा कन्याओं की शादी करा चुके हैं निर्धन कन्याओं की शादी कराते रहते हैं और लोगो की भी मदद करते हैं जिसमें मैं भी बराबर की भागीदारी करती हूं. पिछली बार 32 कन्याओं की शादी में श्री गंगवार मौजूद नहीं थे तो उनकी पत्नी ने कन्यादान किया था. ऐसे कई काम उनकी पत्नी ने उनके गैरमौजूदगी मैं किए हैं. उन्होंने ग्राम अल्लापुर में मंदिर निर्माण की नीव रखी और फीता काटा, गांव धनोर जागीर बा जरफा मोहनपुर में जनसंपर्क किया. मौजूद रहे उग्रसेन मैनावती रमेश गंगवार के सुपुत्र हिमांशु गंगवार राहुल गंगवार उनके बेटे की पत्नी आरती गंगवार छोटे गंगवार राकेश कुमार दिवाकर प्रमोद कुमार भारत गैस एजेंसी कीरत गंगवार भरत सिंह गंगवार लोकेश गंगवार सुनील गंगवार पूर्व प्रधान छत्रपाल गंगवार लोकेश गंगवाल अवनीश गंगवार रोशनी गंगवार हिमांशु गंगवार राम चंद्र गंगवार ग्राम प्रधान दलेलनगर