खेत मे लाश मिलने से सनसनी-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 30 at 9.39.15 AM

बदायूं ! जनपद के थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम रहमा की मुराव गोटिया निवासी इसहाक(40) पुत्र अबरार अली की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार देर रात मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर लाश को एक गठरी में बांधकर गांव के बाहर एक खेत में फेंक दिया। शनिवार सुबह होने पर ग्रामीणों को खेत में गठरी दिखाई दी उसे खोल कर देखा तो गठरी में लहूलुहान इसहाक की लाश थी। आनन-फानन में
ग्रामीणों ने पहले इसकी सूचना मृतक के घर और थाने को दी। हत्या की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक के परिजनों के अनुसार शुक्रवार देर रात इसहाक घर से उठ कर कहीं चला गया था। जिसका किसी को कुछ पता नहीं था। रात करीब 11:00 बजे मृतक इसहाक की पत्नी के जागने पर देखा मेन गेट का दरवाजा खुला हुआ था।

इसहाक घर पर नहीं था इसहाक को तलाश किया गया। पर उसका कुछ भी पता नहीं लगा और शनिवार सुबह गांव से बाहर खेत में उसकी लाश मिली।
मृतक इसहाक की पत्नी साबजाना ने गांव के ही एक महिला सहित 4 लोगों के खिलाफ तहरीर थाना पुलिस को दी है। जिसमें बादी महिला ने अपने पति और आरोपियों की गहरी दोस्ती बताई है। इसी आधार पर थाना पुलिस ने एक

महिला सहित चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। महिला से मृतक के अवैध संबंध चल रहे थे इसी को लेकर महिला के परिजनों ने बीती रात मृतक को देर रात बहाने से फोन करके घर पर बुलाया जहां घर में ही हत्या करके लाश को एक गठरी में बांधकर गांव रहमा के पश्चिमी दिशा में मुन्ने अली का खाली खेत पड़ा था। जिसमें मृतक की लाश को डाल दिया।

इस संबंध में बिनावर थानाध्यक्ष रवि करण ने बताया मृतक इसहाक की पत्नी साहब जाना की तहरीर पर हत्या का मुकदमा लिख दिया है। हत्या की जांच की जा रही है। जिसका जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment