विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अवैध पैकारियों को बंद करने की शिकायत
जिला – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अवैध पैकारियों को बंद करने के लिए थाना प्रभारी अरविंद जैन को एक लिखित शिकायत देकर अवगत कराते हुए आग्रह किया गया कि अतिशीघ्र अवैध शराब पैकारियों पर कार्रवाई कर बंद कराया जाये। ढीमरखेड़ा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब के कारण कुछ असमाजिक तत्व क्षेत्र में शराब पीकर घर में समाज में सार्वजनिक स्थलों, धर्म स्थलों में जाकर नशे की हालत में कही चोरी तो कही तोड़- फोड़ जैसी घटनाओ को अंजाम देते हैं। जिसकी जानकारी लगातार प्रशासन को दी गई हैं किन्तु आज तक कार्यवाही नहीं की जा रही जिससे जिम्मेदार अधिकारियों पर क्षेत्र में सवाल खड़े हो रहे हैं। शिकायत में यह भी जिक्र किया गया है कि शराब पीने से विगत वर्षों दो लोग विजय कोल एवं प्रीतम लाल चमार हैं पिंडरई निवासी काल की डाढ में शमा गये है। बजरंग दल तहसील ढीमरखेड़ा इकाई ने बताया की ग्राम पिडरई, सनकुई देवरी, ढीमरखेड़ा, बांध, अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही अवैध पैकारियों को तत्काल बंद किया जाए। अन्यथा ग्रामीण एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे जिसकी समस्त जबाबदेही शासन- प्रशासन की होगी।